भाजपा मंडल द्वारा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्मा कार्यक्रम आयोजित

Oplus_16908288
बिजयनगर 22 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भाजपा मंडल बिजयनगर द्वारा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्मा कृषि मंडी बिजयनगर मंडीयार्ड कृषक भवन बिजयनगर मे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
अतः आप सभी विजयनगर उद्योग विकास समिति, लघु उद्योग भारती ,खुदरा व्यापार संघ , कृषि मंडी व्यापार संघ ,सब्जी व फ्रूट मंडी व्यापार संघ ,व समस्त व्यापारियो व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला कार्यकारिणी सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष समस्त पाषर्दगण व मंडल के समस्त पदाधिकारी सभी मोर्चो मण्डल अध्यक्ष, महिला शक्ति एवं सभी शक्ति केंद्र प्रभारी व सभी बूथ अध्यक्षो को सूचित किया गया कि दिनांक 23/09/2025 को दोपहर 3 बजे नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्मा कार्यक्रम GST मे हुए बड़े बदलाव और GST संबंधित छूटो को लेकर आम जन व व्यापारियो को जानकारी दी जायेगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत , जीतमल प्रजापत जिलाध्यक्ष अजमेर देहात व GST के अधिकारी GST कार्यक्रम व प्रदेश से मुख्य वक्ता ,जिला संयोजक रायचन्द बागडी विधानसभा संयोजक तुलसी राम खीची मौजूद रहेंगे
अतः आप सभी से निवेदन है कि समय पर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधारे !