जरूरतमंद छात्रों को 2000 अभ्यास पुस्तिका का वितरण
,केकड़ी 22 सितम्बर( केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल ) लायंस क्लब केकड़ी द्वारा एक समारोह में 16 विद्यालयों के 400 विद्यार्थियों के लिए अभ्यास पुस्तिका स्वामी जी संत श्री सत्यानंद जी सरस्वती के कर कमलो द्वारा वितरण की गई। लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष निरंजन चौधरी ने बताया कि खवास के विद्यालय के लिए 100, बालिका कादेड़ा के लिए 100, लल्लाई विद्यालय के लिए 100, बालिका जूनिया के लिए 100, लसाडिया के लिए 100, बालिका बघेरा के लिए 100, मेवदाकला, कणोज, कादेड़ा, सवाईपुरा, बोगला, मां भारती केकड़ी के विद्यालय में 100–100 अभ्यास पुस्तिका एवं सांपला गेट सरवाड़ तथा प्रान्हेड़ा को 200 अभ्यास पुस्तिका वितरण की गई। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने बताया कि 2000 पुस्तके 16 पंचायतो के पंचायत शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य को वितरण कर आग्रह किया गया कि जिन जरूरतमंद छात्रों की सूची हमें प्रदान की गई, उन्हें प्रदान कर अति शीघ्र उपयोग करावे। अभ्यास पुस्तिका वितरण समारोह में सचिन भागचंद मूंदड़ा, माइक्रो कैबिनेट सदस्य दिनेश गर्ग, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, राजेंद्र कुमार सोनी, माइक्रो कैबिनेट सदस्य सीमा चौधरी, सीमा व्यास, पुरुषोत्तम गर्ग, अरुण जांगिड़, जगदीश फतेहपुरिया, लियो अध्यक्ष अमित गर्ग उपस्थित थे।