केकड़ी का नौवीं कक्षा का छात्र बनेगा जिंदगी देने वाला, अंगदान से 6 लोगों को मिलेगी नई सांस, पिता का बड़ा निर्णय, किसान परिवार की सोच को सलाम

Oplus_16908288
केकड़ी 22 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका)क्षेत्र के एक गांव का नौवीं कक्षा का छात्र अब 6 जनों को जिंदगी देने वाला बन जाएगा। शनिवार को उसके किसान पिता ने पुत्र का ऑर्गन डोनेट करने का बड़ा निर्णय लिया। इस नेक कदम के बाद अब युवक के अंग जरूरतमंद मरीजों को दिए जाएंगे, जिससे उन्हें जीवनदान मिलेगा।जानकारी के अनुसार, युवक को बीते मंगलवार को अचानक तेज सिरदर्द और उल्टियां होने पर परिजनों ने उसे केकड़ी अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने लगातार उपचार किया।
इस दौरान युवक को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।इसके बाद शनिवार को पिता ने बड़ा फैसला लेते हुए बेटे के अंगदान की सहमति दी। प्रशासन ने तुरंत इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अंगदान से दिल, किडनी, लिवर और अन्य अंग निकालकर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाए जाएंगे।युवक के इस अंगदान से 6 मरीजों को नया जीवन मिलेगा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भावुक माहौल बना दिया है। किसान पिता के इस निर्णय को हर कोई सलाम कर रहा है।(USV)