नवरात्र में बघेरा में रामलीला मंचन की तैयारियां पूरी
Oplus_16908288
बघेरा 21 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका):धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से बघेरा के आज़ाद चौक स्थित मंच पर हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री राम नवयुवक मंडल के युवाओं द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा। इसका आगाज पहले नवरात्र से होगा। आयोजन को लेकर मंच निर्माण और साफ-सफाई का कार्य रविवार को पूरा कर लिया गया।
युवाओं में उत्साह, संस्कृति से जुड़ाव
मंडल के युवाओं का कहना है कि रामलीला केवल नाटक नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। इसके मंचन से नई पीढ़ी को भारतीय परंपराओं और आदर्शों से परिचित करवाया जाता है।
धार्मिक वातावरण से गुलजार होगा गांव
नवरात्र के दिनों में बगैर गांव का पूरा माहौल धार्मिक रंग में रंग जाता है। रामलीला मंचन के दौरान न केवल गांववासी बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष और युवा यहां पहुंचकर धार्मिक कथाओं का आनंद उठाते हैं।
सामाजिक समरसता का संदेश
गांव के वरिष्ठ जनों का मानना है कि रामलीला आयोजन केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखता, बल्कि यह सामाजिक समरसता और सामूहिक सहयोग की मिसाल भी है।