श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव: डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई

बिजयनगर 21 सितंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 20 सितंबर शनिवार को श्री वैष्णव भवन बिजयनगर में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई साय 8 बजे डांडिया प्रतियोगिता मे महिलाओं बच्चों ने बड़ चढ़कर हिस्सा पुरुषों ने भी डांडिया प्रतियोगिता में भाग लिया ।
श्रीअग्रसेन मंडल के अध्यक्ष विजय बिंदल ने काहे कैसे आयोजन से समाज के लोगों को एकजुट करने और सभी वर्ग को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है इसी मोके पर मंडल के कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार नागोरी अपने विचार व्यक्त करते बताया की ऐसी प्रतियोगिता हमारे संस्कृति धरोहर को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण प्रदान करता है ।

आयोजन मे शिवनारायण नागोरी चन्द्रप्रकाश गुप्ता अशोक अग्रवाल विनोद गोयल मधुसूदन कानोडिया राजेंद्र प्रसाद गर्ग मंडल कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार नागोरी महावीर प्रसाद तायल बृजेश गर्ग दिनेश सिंघल प्रवीण बंसल नवल किशोर गर्ग ओम प्रकाश नागौरी बालमुकन्द तायल अशोक गोयल रितेश नागोरी मुकेश तायल दिनेश सिंगला जुगल किशोर तायल विजय जिंदल एस एस अग्रवाल विश्वास गर्ग राकेश गर्ग मनोज पायल आदि सदस्य मौजूद थे।