केकड़ी बार के अध्यक्ष मनोज आहूजा का जयपुर बार के पदाधिकारियों ने किया अभिनन्दन

- सकारात्मक लेखन शैली की वजह से हर दिल अजीज हैं आहूजा-संदीप लुहाड़िया
बांदनवाड़ा/ अजमेर केकड़ी 20 सितंबर,(केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष समाजसेवी एडवोकेट व पत्रकार मनोज आहूजा का दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप लुहाड़िया महासचिव मनीष गगरानी व डिस्ट्रिक्ट बार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए कहा कि आहूजा वकालात के साथ साथ समाजसेवा के रूप में निःशुल्क नोटेरी तथा निर्धन लोगों की निशुल्क पैरवी करते हैं।इसके साथ ही लेखन कला के रूप में सकारात्मक पत्रकारिता करके ना केवल समाज को जागरूक करते हैं वरन अधिवक्ता हितों से सम्बंधित न्यूज प्रकाशन को प्राथमिकता देते हैं जिसके चलते अधिवक्ता समुदाय के प्रति समाज में सकारात्मकता फैलती है।
अध्यक्ष लुहाड़िया ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान से सम्बंधित किसी भी अपडेट को आहूजा अपनी लेखन शैली के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करके उचित स्थान दिलवाने का काम करते हैं। महासचिव मनीष गगरानी ने कहा कि दी बार एसोसिएशन जयपुर के सौजन्य से पांच दिवसीय द्वारिकाधीश यात्रा के दौरान आहूजा ने धार्मिक स्थलों के इतिहास व उनकी महिमा की जानकारी देते हुए अच्छा कवरेज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है।
महासचिव मनीष गगरानी ने कहा कि आहूजा अपनी लेखनी के माध्यम से सोशल मीडिया पर कानून की विशेष जानकारियां आमजन को देते हैं तथा आमजन की समस्याओं को उचित मंच तक पहुंचा कर उन्हें राहत दिलवाने के साथ साथ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी योग्य जन तक पहुँचाकर उन्हें राहत दिलवाने का प्रयास करते हैं जिसके चलते उन्हें उपखण्ड प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। बार की वरिष्ठ अधिवक्ता व स्पेशल लोक अभियोजक कमलेश शर्मा ने कहा कि आहूजा की जीवन शैली से नए अधिवक्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर बार के पदाधिकारियों ने आहूजा को माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी।