दुर्गा वाहिनी शक्ति संचलन के लिए बैठक हुई सम्पन

आसींद ,20 सितम्बर (केकड़ी पत्रिक विजयपाल सिंह राठौड़) दुर्गा वाहिनी की प्रान्त सह संयोजीका प्रीति साहू ने बताया की दुर्गा वाहिनी द्वारा प्रखंड आसींद की शौर्य संचलन यात्रा दिनांक 28 सितंबर 2025 को आसींद नगर मे 500 दुर्गा वाहिनी की बहनो द्वारा शौर्य संचलन निकाला जायेगा जिसकी व्यवस्था को लेकर आज बैठक रखी गयी ।
बैठक मे सभी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गयी दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजीका जय श्री वैष्णव ने बताया की शौर्य शक्ति यात्रा मे बहनो द्वारा अखाडा प्रदर्शन व गोष गोष वादन किआ जायेगा बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अभिषेक सरवाबजरंग दल जिला संयोजक मुकेश सिंह तंवर सह संयोजक अनिल वैष्णव प्रखंड संयोजक दीपक रांका सह संयोजक आयुष लक्षकार आदि कार्यकर्ता मौजूद थै