सराना में ग्रामीण सेवा शिविर हुआ आयोजित,

सरवाड़ 20 सितम्बर ( केकड़ी पत्रिका,) निकटवर्ती ग्राम पंचायत सराना में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर हुआ आयोजित,हुआ ।
शिविर में कृषि विभाग की और से महिला किसानों को मौके पर ही सरसों फसल के बीज मिनीकिट वितरित किए गए,इस अवसर पर पंचायत समिति सरवाड़ के विकास अधिकारी, सराना सरपंच नीलू दुनीवाल, सहायक कृषि अधिकारी महिपाल गैना, कृषि पर्यवेक्षक राकेश जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।