22 October 2025

बघेरा में आज निकला गया दीक्षार्थियों का जुलूस दीक्षार्थियों का भव्य स्वागत

0
IMG-20250920-WA0040

बघेरा 20 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) कस्बे में आज निकला गया दीक्षार्थियों का जुलूस।पिछले 15 दिनों से दीक्षार्थियों का चल रहा है भव्य स्वागतजिसमें आज बघेरा में भव्य स्वागत हुआ इस दीक्षा लेने की घड़ी में बघेरा कीमंजू दीदी भी शामिल है उनकी भी दीक्षा 3 नवंबर को जयपुर में होगीl

इन दीक्षार्थियों की गोद भराई कार्यक्रम किया और भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें शकल जैन समाज आसपास के क्षेत्र के जैन समाज के लोग इकट्ठा होकर एक जगह और अलग-अलग जगह पर गोद भराई का कार्यक्रम किया गया बाहर से आने वाले जैन समाज के लोगों का बघेरा जैन समाज के लोगों द्वारा जगह स्वागत किया गया और जुलूस गाजे बाजे के साथ जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार जाट मोहल्ला टोडा गेट माली मोहल्ला शुक्ला मोहल्ला पाराशर मोहल्ला से होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंचा और वहां पहुंचकर दीक्षार्थियों ने प्रवचन दिए दीक्षा के कारण बताएं दीक्षा का नियम बताए जैन समाज के लोगों ने बताया कि मंजू दीदी बघेरा जिनके बघेरा के जैन परिवार में ससुराल है लेकिन उन्होंने काफी समय पहले संयम बरत लिया था और किरण दीदी पंकज भैया उमंग भैया प्रकाश भैया विकास भैया इन सब की दीक्षा आचार्य सुंदर सागर जी महाराज के सानिध्य में 3 नवंबर 2025 को जयपुर में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page