22 October 2025

ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत नेगडिया में आयोजित 306 ग्रामीण ने लिया स्वास्थ्य सेवा का लाभ

0
IMG-20250920-WA0010

आसींद 20 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के दाैरान गुरुवार को राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र नेगडिया में शिविर आयाेजित किया। आयुष्मान मंदिर प्रभारी आशा बैरवा ने बताया कि 20 सितंबर को नेगड़िया के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र पर आयाेजित शिविर में 302 लाेगाें का उपचार किया गया। इसमें एनसीडी स्क्रीनिंग, 30 वर्ष से अधिक आयु के लाेगाें की बीपी, शुगर, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, स्क्रीनिंग टीबी, स्क्रीनिंग तथा महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। डॉ. राजेन्द्र मीणा ने लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया।

राज्य सरकार कि की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे ही आमजन को पहुँचाने के लिये ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन पंस. आसीन्द से 10 कि.मी दूर ग्रा.प नेगड़िया में हुआ इस शिविर की सफलता और महत्व उस समय देखने को मिला जब एक 18 वर्षिय बालिका लाली बलाई पुत्री भागूराम बलाई निवासी साबदड़ा सोशल मिडिया से समाचार सुनकर में बार-बार चक्कर आने, थकान व सिरदर्द की शिकायत लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की टेबल पर पहुँची इस पर डा. राजेन्द्र मीणा द्वारा ख़ू न की जाँच, और ब्लडप्रेशर ,शुगर की जा हेतु सलाह दी तो कैंप में ही उपस्थित अन्य स्टाफ द्वारा जाँच की गयी तो लाली बलाई का हिमोग्लोबिन स्तर -8.2ग्राम पाया जो एक वयस्क महिला के लिये बहुत ही गंभीर स्थिति थी अतरू इस समस्या से निपटने लिये मोक़ पर ही आयरन की दवा और हरि पतदार सब्जियों सहित पोष्टिक आहार की सलाह दी गयी जिससे लाली देवी खुश होकर यह कहती सुनाई दी की आज अगर यह शिविर का आयोजन न किया होता तो पत्ता नही मेरी स्वास्थ्य समस्या कब दुर होती और अगर खून चढ़ाना पड़तातो में कैसे क्या करती, अच्छा हुआ जो सरकार ने ऐसे शिविर का आयोजन किया।,

प्राथीया द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया शिविर में , फार्मासिस्ट प्रभु कुमावत , आशा सहयोगिनी शाबाना बानो सुगना बलाई और पारसी गुर्जर ललिता जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page