स्कार्पियो गाडी से सवा क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त एवं 09 जिन्दा कारतुस बरामद
विजयनगर( ब्यावर ) 20 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) जिला पुलिस अधीक्षक, ब्यावर रतन सिंह IPS के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा, आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त मसूदा सज्जन सिंह आर.पी.एस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना बिजसनगर मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक स्कार्पियो एन से 125.510 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व 09 बारह बोर गन के 09 जिन्दा कारतुस बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।
शुक्रवार 19. सितंबर.2025 को पुलिस थाना बिजयनगर पर विशेष सूत्र से सूचना मिली की हनुतियां माताजी मन्दिर रोड बिजयनगर पर एक सफेद रंग की स्कार्पियों एन लावारिस खडी है जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भरा हो सकता है। जि जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हनुतियां माताजी मन्दिर रोड पहुंचे। जहां पर सूचना अनूसार एक स्कोर्पियो एन खडी मिली जिसके वाहन चालक की आस पास तलाश की गई तो वाहन चालक फरार हो चुका था। जिससे गाडी संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गयी तो गाडी के अन्दर 7 कट्टो में डोडा पोस्त भरे मिले जिनका वजन किया गया तो कुल 125.51 किलोग्राम हुआ। गाडी के अन्दर बारह बोर गन के 9 जिंदा कारतूस मिले जिनको जब्त कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम सदस्य मे इन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना प्रभारी पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर गोपीराम हैड का. नीरज कुमार बलवीर सिंह पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर का सहयोग रहा।