पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए बिजयनगर से राहत एवं चिकित्सा सामग्री हुई रवाना,

बिजयनगर 20 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)
पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बिजयनगर मे सर्व समाज ने राहत सामग्री अभियान मे अपना दसवंद दिया। गुरुद्वारा बिजयनगर से आज शुक्रवार को सुबह को 7:00 बजे राशन सामग्री , मेडिकल सामग्री एवं मेडिकल किट , सेनेटरी पैड, कंबल, हवाई चप्पल ,तिरपाल, मच्छरदानी,सोलर टॉर्च ,किसान टॉर्च पंजाब के लिए रवाना हुई।
ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि बाढ़ के कारण पंजाब में भारी जन-धन का नुकसान हुआ है. इसमें उपस्थित सदस्य पूर्व पार्षद गुरुभेज टुटेजा ,हरगोविंद सिंह टुटेजा , जगजीत सिंह टुटेजा , दिलप्रीत सिंह टुटेजा ,गुरप्रीत सिंह टुटेजा तरनदीप सिंह टुटेजा ,हरमीत सिंह टुटेजा, अगम सिंह टुटेजा ,आदि सदस्य मौजूद थे