खेल प्रत्येक जीव के जीवन का आधार :- विरेन्द्र सिंह कानावत

बिजयनगर 20 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह) खेल प्रेमियो के लिए खुशखबरी बिजयनगर शहर का पहला टर्फ एंड गेम्स जोन का शुभारंभ जल्द होने जा रहा है। भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत द्वारा एन. चंद्रा टर्फ एंड गेम्स जोन के पोस्टर का विमोचन किया है ।इस मोके मसूदा विधायक विरेंद्र सिंह कानावत ने बताया कि खेल का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है ।खेल इंसान को शारीरिक और मानसिक रुप से मजबूती प्रदान करता है ।
गांव ढाणी व शहरो मे सांसद खेल महोत्सव
हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भी खेलो को महत्व दिया जा रहा हे। आज देश के सभी सांसद द्वारा प्रत्येक गांव ढाणी व शहरो मे सांसद खेल महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है एन.चंद्रा टर्फ एंड गेम्स जोन बिजयनगर व आसपास के खेल प्रेमियों व क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही शानदार और सभी सुविधाओं से युक्त शहर के मध्य होने से बहुत महत्वपूर्ण होगा ।
मिलेगी खेल सुविधा
एन. चंद्रा टर्फ एंड गेम्स जोन के आशीष सांड द्वारा बताया कि ये यह हमारे शहर और आसपास के खेल प्रेमियों के लिए एक बहुत ही सुविधाजनक खेल प्लेटफॉर्म है यहां पर विभिन्न प्रकार के डे नाइट खेल खेलने की सुविधा मिलेगी ।क्रिकेट, फ़ुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस आदि खेल मौजूद रहेंगे । इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड पूर्व जिला उपप्रमुख टीकम चौधरी, टीकम आचार्य, सुरेंद्र सिंह राठौड़ सिंगावल,देवकरण गुजर आदि उपस्थित थे।