केकड़ी ब्लॉक के 23 शिक्षकों का किया सम्मान

केकड़ी 20 सितंबर (केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब केकड़ी द्वारा राजकीय देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय केकड़ी में ब्लॉक के 23 शिक्षकों का सम्मान परम श्रद्धेय आचार्य संत श्री सत्यानंद जी सरस्वती वृंदावन के कर कमलों द्वारा किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता लायन निरंजन चौधरी ने की। आचार्य संत श्री सत्यानंद जी महाराज ने कहा कि शिक्षक की जीवन में महती भूमिका है। शिक्षक उस कुम्हार के समान है जो मटके की तरह शिष्य को महान बनाता है। शिक्षक में राष्ट्रीयता, धार्मिकता, सामाजिकता, व संस्कृति का समावेश होगा तब ही पूर्णतया शिक्षक सम्मानित होगा।

उन्होंने धर्मपरायणता पर विस्तृत चर्चा करते हुए श्रीमद् भागवत गीता पर प्रवचन प्रदान कर समारोह को धर्म सभा में परिवर्तित कर दिया। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीचंद कीर ने समाज में शिक्षक को महान बताते हुए शिक्षक की महती भूमिका पर विस्तृत उद्बोधन दिया। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति बताया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता के रूप में सभ्य समाज का निर्माण करता है और आज आवश्यकता है ऐसे शिक्षक की जो छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्यों को पुनः प्रतिस्थापित कर सके। सचिव भागचंद मूंदड़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दीपक है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य छीतरमल गुर्जर, माइक्रो कैबिनेट सदस्य सीमा चौधरी एवं दिनेश गर्ग ने भी अपने विचार रखें।कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लायन मनोज अहूजा, बिजली विभाग के एक्शन लायन अरुण जांगिड़, लायन राम अवतार मीणा, लायन राकेश शर्मा, लायन जगदीश फतेहपुरिया, लायन सीमा व्यास, उपाध्यक्ष लायन पुरुषोत्तम गर्ग, लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता, लायन राजेंद्र कुमार सोनी, लायन अनिल बंसल, लियो क्लब के अध्यक्ष अमित गर्ग, कोषाध्यक्ष मनीष नुवाल ने सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, श्रीफल भेंटकर, पेन प्रदान कर शॉल ओढ़ाकर व सत्यानंद गुरु जी ने भागवत गीता प्रदान कर, अतिथियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया गया। ध्वज वंदना लायन अनिल बंसल द्वारा की गई। विश्व शांति के मौन के बाद राष्ट्रगान के बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। सम्मानित शिक्षक प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत देवनारायण केकड़ी, मुकेश कुमार सेन प्रधानाचार्य कादेड़ा, छीतरमल नैनवाल प्रधानाचार्य लल्लाई, श्रीमती ऋतु पाराशर प्रधानाचार्य केकड़ी, श्री नारायण शर्मा सेवानिवृत्ति व्याख्याता, महावीर प्रसाद कुमावत वरिष्ठ अध्यापक कादेड़ा, श्रीमती सरोज विजय वरिष्ठ अध्यापक लसाडिया, श्रीमती उर्मिला शर्मा वरिष्ठ अध्यापक बालिका जूनिया, श्रीमती रुकमण कंवर शारीरिक शिक्षक देवनारायण केकड़ी, श्रीमती वंदना शर्मा मेवदाकला, श्रीमती सरोज नरूका बालिका बघेरा, पदम सिंह राठौड़ प्रान्हेडा, ममता कुमारी आचार्य कालेड़ा कृष्ण गोपाल का झोपड़ा, दीपक चौहान देवगांव, राकेश वर्मा महात्मा गांधी जूनिया, रामरतन खटीक कणोज, श्रीमती रेखा थोलंबिया खवास तथा गीता कुमारी कुमावत पुस्तकालय अध्यक्ष अजगरा, दिनेश कुमार चौहान शारीरिक शिक्षक जूनिया, श्रीमती सौभाग्य नंदिनी राठौर कस्तूरबा तस्वारिया, तंजीम खान व्याख्याता निर्मला कोठारी कॉलेज सावर का लायंस क्लब द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अशोक भाम्बू ने किया। प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत ने आभार प्रदर्शन करते हुए सम्मानित शिक्षक के रूप में लायंस क्लब के कार्य कलापों व सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।(हंसराज खारोल)