लंपी के प्रति बेपरवाह प्रशासन, काल का ग्रास बन रहें है गौवंश

ब्यावर 19 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/तारानदीप सिंह) मे लंपी की दस्तक अब शहरी क्षेत्र में भी हो गई है,इससे पहले वन्दे गौ मातरम चैरिटेबल ट्रस्ट को 29 अगस्त को पहला केस निकटवर्ती जालिया गांव में मिला था,तब मुख्य पशु चिकित्सक गौतम गायकवाड़ को मौके पर बुलाकार इन गौवंशों के वैक्सिनेशन करवाने का अनुरोध किया था,लेकिन गायकवाड़ ने इसे एलर्जी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया था,उसके पश्चात तीन केस और मिले और वो सभी काल के ग्रास बन गये
,आज फिर वन्दे गौ मातरम चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम को सूचना मिली की शहर के शाहपुरा मोहल्ला में एक गौवंश में लंपी जैसा रोग दिख रहा है जिसे देखने वंदे गौ मातरम चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम पहुंची तो उक्त गौवंश में लंपी पाया गया,इसकी सूचना मुख्य पशु चिकित्सक गौतम गायकवाड़ को देनी चाहिए लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था,प्रशासन से निवेदन है की इसे हल्के में ना लेकर तत्परता से कार्य करे व मेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलायें साथ ही शहर में घूम रहें गौवंशों के मालिकों को पाबंद करे की वो उन्हें बाहर ना छोड़े।