पूर्व विधायक ने किया अराई क्षेत्र का दौरा,शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना बंधाया ढांढस

अराई 19 सितम्बर केकड़ी पत्रिका//संजीव पाराशर) किशनगढ़ के पूर्व विधायक सुरेश टांक ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया ।किशनगढ़ विधान सभा क्षेत्र के भारला, कटसूरा , अराई, छोटा लाम्बा , आकोड़िया,क़ासिर, बोराड़ा, बहेड़ा , दाँतरी, खरवड़, बँथली, श्री रामपुरा लापड़ा की विभिन्न शोक सभाओं में अपनों के बीच पहुँच कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगतों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि में जनता जनार्दन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं में मेरी किशनगढ़ विधानसभा की जनता के हर सुख दुःख में साथ खड़ा हूं।