ग्राम पंचायत गिरवरपुरा (नापाखेडा) में अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्य कारी अधिकारी अजमेर ने किया निरीक्षण

सावर 19 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत निकटवर्ती गिरवरपुरा एवं बाढ़ का झोपडा में शुकवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। सावर उपखण्ड अधिकारी डॉ आस्था शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गिरवरपुरा में शुकवार को अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्य कारी अधिकारी राम प्रकाश ने शिविर का निरीक्षण किया गया है।
इन प्रकरणों पर हुआ कार्य निस्तारण
शिविर में कुल आपसी सहमति बटवारा प्रकरण 6 फार्म रजिस्ट्री प्रकरण 5 खाता दृष्टि प्रकरण 6 नामाकरण 15 मूल्य निवास 6 जाति प्रमाण पत्र 11 -15 पशुपालन योजना के तहत पशु मंगल बीमा पालिसी जनरेट 120 व अन्य राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के साथ ग्रामीणों को मोके पर ही प्रदान किया गए व ग्रामीण सेवा शिविर बाढ का झोपडा में पडित दीनदयाल उपाध्याय बीपीएल सर्वे के 64 वी स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण पत्र विश्वकर्म पेंशन योजना के तहत कर प्रकरण राजस्व विभाग के तहत नामाकन 20 खाता दुरूस्त प्रकरण दो फार्म रजिस्ट्री प्रकरण5 आपसी सहमति बटवारा 4 अन्य कार्य मोके पर ही संपादित किया गया है।
इनकी रही मौजूदगी
शिविर में सावर उप खण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा विकास अधिकारी चिरंजीवी लाल वर्मा तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव सत्यनारायण बेरवा ग्राम विकास अधिकारी हेमराज मीणा सरपंच वार्ड पंच गिरदावर पटवारी समस्त सभी विभाग के अधिकारी लोग मौजूद थे।