7 December 2025

ग्रामीण सेवा शिविर में प्रशासन ने मौके पर ही जनसमस्याओं का किया निस्तारण

0
IMG-20250919-WA0036
  • संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह ने लिया शिविर का जायजा, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बांदनवाड़ा 19 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती बाघसुरी कस्‍बे के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ| जिसमें में आमजन की विभिन्न समस्याओं का प्रशासन ने मौके पर समाधान किया।

शिविर का जायजा लेने पहुंचे अजमेर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह, उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव, तहसीलदार नानूलाल ने कृषकों की आमजन की समस्याओं सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ज्वलंत समस्याओं के ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निराकरण करने की मांग की| वहीं सेवा शिविर में सभी विभागों के अधिकारीयों ने मौके पर मौजूद रहकर आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। सेवा शिविर में पहुंचे सैंकडों ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से लाभ पहुंचाया गया| शिविर में 125 कृषकों को गिरदावरी ऐप के बारे में जानकारी दी। शिविर में लंबित नामांतरण के प्रकरणों का निस्तारण कर ,जाति व मूल निवास के प्रमाण पत्र जारी किए जाकर आपसी समझौते से प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

शिविर प्रभारी राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बतायाग कि शिविर के दौरान बीपीएल परिवारों का चयन किया गया| कृषि विभाग की ओर 35 कृषको को सरसों बीज के मिनी किट्स वितरित किए, बिमार पशुओं की चिकित्सा की, वहीं 250 व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा कर बच्चों के टीकाकरण किया गया| शिविर में आपसी सहमति से 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि धारा 136 के 17 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर, 2 विभाजन, 16 गैस कनेक्शन की केवाइसी व 16 यूनियन बैंक खाता धारकों का जीवन ज्‍योति बीमा किया गया। वहीं ग्राम पंचायत प्रशासन ग्रामीणों मस्तान काठात, सोनू मेहरात सुरजकरण चौधरी, कल्याण जाट अर्जुन सिंह धाभाई, चंन्द्राराम गुर्जर की ओर से संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह, उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, कैलाश लांबा, तहसीलदार नानूराम यादव, श्रीनगर विकास अधिकारी का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया|

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान शिविर प्रभारी राकेश गुप्ता, उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, तहसीलदार नानूराम, श्रीनगर विकास अधिकारी महेश चौधरी, कृषि सहायक अधिकारी मुकेश वर्मा, लेखराज जाट, पटवारी बृर्जश्वरी प्रजापत, गिरदावर गजराज खटाणा आदि मौजूद थे|संवाददाता,, चंद्र प्रकाश टेलर बांदनवाड़ा अजमेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page