प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत ब्यावर यूथ संगठन ने किया वृक्षारोपण व सफाई कर्मियों का स्वागत सम्मान

ब्यावर 19 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/तरणदीप सिंह) ब्यावर यूथ संगठन द्वारा आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय सेवा कार्यक्रमों के तहत आज वृक्षारोपण व सफाई कर्मियों को स्वागत-सम्मान कर उनके बच्चे भी शिक्षित बने इसीलिए कॉपी व पढ़ाई सामग्री वितरित नि:शुल्क की अध्यक्ष बृजेश साहू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सभापति शशि वाला सोलंकी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास ढेढिया, अतिथि के रूप में ट्रैफिक पुलिस से मंगल सिंह सभी का स्वागत सम्मान किया ।
स्वागत सम्मान के पश्चात सेवा पखवाड़े के तहत तीन दिवसीय के अनुसार आज अजमेर रोड पर वृक्षारोपण किया गया व सफाई कर्मियों स्वागत सम्मान करके कॉपी नि:शुल्क वितरित की बताया कि प्रकृति रहेगी तो हम सब सुरक्षित रहेंगे इसीलिए हम सभी को वृक्षारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम के दौरान ब्यावर यूथ संगठन अध्यक्ष बृजेश साहू पूर्व सभापति एडवोकेट शशि बाला सोलंकी, शेखर सोलंकी, ट्रैफिक पुलिस से मंगल सिंह, साहू समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिलीप साहू, रामभक्त सेवा समिति के अन्ना भाई, जैकी साहू, राजेश अंडेरिया, रिंकू किशोदनिया, दिलीप अजमेरा, राजेन्द्र बातरा, बृजेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे