स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत राजकीय उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

बिजयनगर 18 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह) शहर में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान वीरेंद्र सिंह कानावत, विधायक -मसूदा एवं अध्यक्षता श्रीमती अनिता मेवाड़ा अध्यक्ष -नगर पालिका बिजयनगर ने की ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका बिजयनगर के वाइस चेयरमैन श्री प्रीतम बडोला, श्री ज्ञानचंद सिंघवी एवं श्री पवन बोरदिया उपस्थित रहे।शिविर में मुख्यतः महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं एवं सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक जांच एवं परामर्श दिया गया। शिविर में बीपी , डायबिटीज, गैर संचारी रोग, टीकाकरण, एनीमिया एवं टीबी की जांच, महिलाओं की ईएनटी एवं स्त्री रोगों की जांच की गई। यह देशव्यापी अभियान केंद्र सरकार की तरफ से महिला सशक्तिकरण की दिशा में पूरे देश में आयोजित हो रहा है ।शिविर में डॉ. अनन्त कोटिया( ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा( स्त्री एवं प्रसूति रोग), डॉक्टर मनीषा चौधरी( टीबी एवं चेस्ट रोग) ने अपनी सेवाएं दी ।
कार्यक्रम में जिला ब्यावर के RCHO डॉ. यू.आर. बालोटिया एवं अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. संपत सिंह जोधा भी उपस्थित रहे एवं अभियान के बारे में उपयोगी जानकारी दी।मंच संचालन नर्सिंग ऑफिसर श्री दिनेश मरमट ने किया।
यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन अभियान से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएगी- डॉ.अरविन्द कुमार उदय प्रमुख चिकित्सा अधिकारी SDH बिजयनगर।