शहरी सेवा शिविर 2025 का उद्देश्य हर एक शहर वासी को सरकारी योजनाओ का मिले सीधा लाभ :- विरेन्द्र सिंह कानावत

बिजयनगर 18 सितम्बर)केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा शहरी सेवा शिविर 2025 का का शुभारंभ करके आम आदमी को भजन लाल सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देने का काम किया है नगर पालिका बिजयनगर मे शहरी सेवा शिविर मे आज मुख्य अतिथि मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत द्वारा बताया गया कि इस कैम्प मे विजयनगर वासियो को बहुत लाभ मिलेगा ! जिस प्रकार मकान के पेटे व्यावसायिक भूखंडों के पटे रियायत दरो में बनाये जा रहे ।
शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए ! सरकार द्वारा समय-समय पर ऐसे कैंपों का आयोजन किया जाता है आज शहर में नाली की समस्या हो लाइट की समस्या हो रोडो की समस्या जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन पेंशन संबंधी प्रधानमंत्री आवास की समस्याएं प्रमाण पत्र या कोई और आम जन की समस्या हो इन कैम्पो के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण किया जाता है मसूदा विधायक कानावत ने नगर पालिका अधिकारियो , विधुत विभाग , एव जलदाय विभाग , के अधिकारीयो को कहा कि इस कैम्प मे सभी नागरीक के काम जल्द से जल्द बिना भदेभाव के हो ताकि सरकार के योजनाओ के लाभ सीधे आम आदमी को मिले ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनिता मेवाडा भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमित मोदी ,पूर्व चैयरमैन इन्द्रजीत मेवाडा,पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला नगरपालिका पार्षद मनोहर कोगटा ,मोहित गोखरू , राजकुमार आसवानी ,कालूराम जाजू ,लक्ष्मीकांत छीपा मोनू वर्मा विक्रम सिंह भगवान सिंह संलोकी ,शिव प्रसाद वैष्णव मदन गोपाल बाल्दी नोरत मल लोढा पवन बोरदिया,सतीश ओझा ज्ञानचन्द प्रजापत , मण्डल महामंत्री महेन्द्र पंवार , अमित लोढा ,अनिल रामनानी , रूपचन्द प्रजापत ,देवकी तोलनी,रामलाल जागिड ,राजेन्द्र शर्मा , अशोक कुमार अग्रवाल ,प्रधुयुम्न व्यास, हिमांशु कटारा , विश्वनाथ पारासर , सुरेश गुर्जर, राधेश्याम त्रिपाठी, किशन सिंह आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे