राउमावि हिसामपुर के खिलाड़ियों का जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
बघेरा 18 सितम्बर ( केकड़ी पत्रिका) 69 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में राउमावि हिसामपुर के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और संघर्षशीलता से एक बार फिर गांव का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल तीन वर्गों में प्रथम स्थान तथा एक वर्ग में तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
जिले में रह उत्कर्ष स्थान
इस वर्ष विद्यालय की 8 टीमों ने विभिन्न खेलो में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र एवं छात्रा दल तथा 14 वर्ष आयु वर्ग की छात्रा टीम विजेता बनीं। वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग की छात्र टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शारीरिक शिक्षक का रहा शानदार मार्गदर्शन
यह उपलब्धि गांव और विद्यालय दोनों के लिए गर्व का विषय है।खिलाड़ियों की इस सफलता में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विरेंद्र सिंह नरूका का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। उनके सफल प्रशिक्षण और मेहनत ने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के हर स्तर पर दमदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए गांव के कई गणमान्यजन और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। जिनमें उप सरपंच भारत सिंह ,दशरथ शर्मा (पंचायत समिति सदस्य), गोपाल मेघवंशी,रमेश शर्मा , सुखलाल मेघवंशी, निर्मल शर्मा, श्योकिशन कुमावत, हेमराज कुमावत, गोपाल बैरवा,शंकर सेन ,रामरूप कीर ,लाला राम कीर,कैलाश कुमावत,दिलप्रकाश मीना,निर्मल केवट, दशरथ कुमावत, रामलक्षमन शर्मा, गोविंद माहेश्वरी, अनिल वैष्णव और राजीव सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।गांववासियों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और भी मजबूत किया।

टीम प्रभारी सुरेश कुमार मीणा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल माली ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है।

राउमावि हिसामपुर की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण है। यह साबित करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी यदि सही मार्गदर्शन और अवसर पाएं, तो बड़े से बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
