23 October 2025

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दोरान बिसुदनी में शिविर हुआ आयोजित

0
IMG-20250918-WA0017

कुशायता, 18 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार की ओर से सशक्त नारी सशक्त परिवार अभियान के दौरान दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक शिविरो का आयोजन किया जायेगा ।

बी सीएमओ राजेश गुप्ता ने बताया कि 18 सितम्बर को गुरूवार ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया है|राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुरा एवं राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा शिविर बिसुदनी राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र बिसुदनी पर आयोजन किया गया है।

उपचार शिविर में उपचारित किए गए कुल व्यक्तियों की संख्या कुल 70 | एन सीडी स्क्रीनिग 30 वर्ष से अधिक आयु के सेवक में एनसीडी बीपी शुगर स्कीनिग की गए व्यक्ति यो की संख्या कुल 29 | संभावित बीपी शुगर के रोगियों की संख्या कुल 7 प्रसव पुर्व जांच की गई गर्भवती महिलाओं की संख्या कुल 1 ओरल ब्रेस्ट सवाईकल केसर की स्कीनिग की गई महिलाओं कुल 59 मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सिकल सेल रोग की स्कीनिग की गई महिलाओ की संख्या टाइबल एरिया 0, टीकाकरण किए गए कुल बच्चों की संख्या 0, टीबी मुक्त भारत अभियान टीवी रोग स्क्रीनिग किए गए कल व्यक्तियों की संख्या कुल 70, शिविर में बनाए गए निक्षय मित्र की संख्या 0, शिविर में वितरित किए गए पोषण किट की संख्या 0, शिविर में पीएमजेवाई केवाईसी किए गए 0,शिविर में पीएमजेवाई कार्ड वितरित किए गए 0 |डॉक्टर राजेन्द्र बाजिया राजकीय स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा ए एन एम प्रिया कुमारी मीणा बिसुदनी ए एन एम सुमित्रा भील सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बिसुदनी मोनू धोबी सुरेंद्र शर्मा आशा सहयोगिनी उर्मिला जैन संतरा कहार आदि मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page