8 December 2025

शहरी सेवा शिविर -2025 नगर पालिका परिसर में वार्ड नंबर 03 व 04 का शिविर हुआ आयोजित

0
IMG-20250918-WA0024

बिजयनगर 18 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राज्य सरकार द्वारा आमजन की कठिनाइयों एवं समस्याओं के निवारण हेतु ’शहरी सेवा शिविर -2025 व स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में आज दिनांक 18- 09- 2025 ’ को नगर पालिका परिसर में वार्ड नंबर 03 व 04 का शिविर आयोजित किया गया जिसमे 03 आवेदन 69A के प्राप्त हुये, एवं कृषि भूमि नियमन व अन्य के 01 आवेदन प्राप्त हुए, नामांतरण/निर्माण स्वीकृति के 04 आवेदन प्राप्त हुए , जन्म- मृत्यु विवाह पंजीयन के 21 आवेदन प्राप्त हुए, स्वच्छ भारत मिशन व सफाई के 02 आवेदन प्राप्त हुए, रोशनी (लाइटें) के 12 आवेदन प्राप्त हुए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का 02 आवेदन प्राप्त हुआ, मुख्यमंत्री स्वनिधी के 01 आवेदन प्राप्त हुए, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना 03 आवेदन प्राप्त हुए, प्रधान मंत्री आवास योजना के 6 आवेदन स्वीकृत किए गए। जिसमें से नामांतरण/निर्माण स्वीकृति के 04, जन्म- मृत्यु विवाह पंजीयन के 21, स्वच्छ भारत मिशन व सफाई 03, रोशनी (लाइटें) के 09, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का 01, मुख्यमंत्री स्वनिधी के 01, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना 03, प्रधान मंत्री आवास योजना के 6 आवेदनों का निस्तारण त्वरित गति से करते हुए आज ही आमजन को राहत प्रदान की गयी। जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग ओपीडी, महिला एवं बालविकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, पोषण ट्रैकर पर FRS एवं E-KYC के कार्मिक शिविर मे उपस्थित रहकर लाभार्थियो को राहत प्रदान कि गई।

इसी अवसर पर आज शिविर में माननीय विधायक महोदय श्री वीरेंद्र सिंह कानावत, पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती अनीता मेवाड़ा, उपाध्यक्ष श्री प्रीतम बडोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अमित कुमार मोदी, अधिशासी अधिकारी श्री प्रताप सिंह व पालिका पार्षद गण द्वारा आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई।

कल दिनांक 19.09.2025 को वार्ड नं. 05 व 06 हेतु नगरपालिका बिजयनगर के परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।नगरपालिका बिजयनगर सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर एवं स्वच्छता अभियान का लाभ उठाएँ और शहर को स्वच्छ एवं विकसित बनाने में सहयोग करें। – अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका विजयनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page