बारहठ महाविद्यालय में जल जीवन मिशन एवं स्वयम पोर्टल पर व्याख्यान माला का आयोजन

शाहपुरा 18 सितम्बर ( केकड़ी पत्रिका) बारहठ महाविद्यालय में जल जीवन मिशन: हर घर नल हर घर जल योजना एवं स्वयम पोर्टल व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने की। हर घर नल, हर घर जल योजना पर मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. रंजीत जगरिया ने बताया कि देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित एवं पर्याप्त पेय जल नल कलेक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराना है। ग्रामीण क्षैत्रों में महिलाओं और बालिकाओं को पानी लाने की परेशानी से मुक्त करना है।
द्वितीय व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. नीरज शर्मा स्वयम पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी आॅनलाइन निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते है एवं पोर्टल के बारे में बताया कि की इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा में गुणवता सुधारना तथा ग्रामीण और दूर दराज के विद्यार्थियों को बहतरीन शिक्षकों और संस्थाओं से जोडना। अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. मीणा ने सरकारी की दोनों योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा स्वयम पोर्टल की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रो. मूलचन्द खटीक, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. शशिकान्त मीणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने किया।