जिला अल्पसंख्यक विभाग की जिला स्तरीय मीटिंग गहलोत आर्ट हाउस डीडवाना में हुई संपन्न
डीडवाना 18 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तारानदीप सिंह) एआईसीसी के संगठन सर्जन अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राज्य मंत्री एम.डी. चोपदार के निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक विभाग की जिला स्तरीय मीटिंग गुरुवार को गहलोत आर्ट हाउस डीडवाना में हुई जिसमें डीडवाना मकराना प्रभारी नज्जू खान एवं सह प्रभारी निजाम शेख कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया जिसमें मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस नेता अब्दुल अजीज गहलोत , हुसैन नीलगर ,रामकरण चौधरी ,वसीम खान, सुल्तान महेंद्र चौधरी, सुरेश पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहें।