चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दोरान शिविर गोपालपुरा 19 सितम्बर को,

Oplus_16908288
सावर 18 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दौरान दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक शिविरो का आयोजन किया जायेगा ।
बी सीएमओ राजेश गुप्ता रात की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा डॉक्टर राजेन्द्र बाजिया एवं राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा ए एन एम प्रिया कुमारी मीणा ने बताया कि 19 सितम्बर को शुकवार ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा पर शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र बिसुदनी एवं राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा शिविर राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा पर आयोजन किया जायेगा, जिसमे महिलावों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी मातृ देखभाल जागरूकता एवं व्यवहार मे परिवर्तन निक्षय मित्र नामांकन एवं माँ योजना के अंतर्गत पंजीकरण किया जायेगा,जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है।डॉ. राजेन्द्र बाजिया राजकीय स्वास्थ्य केंद्र कुशायता ए एन एम अनुराधा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बिसुदनी मोनू धोबी सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहेंगे।