राजकीय आयुर्वेद औषधालय राजनगर बिजयनगर के संयुक्त तत्वाधान में 10 वा आयुर्वेद दिवस 23 सितंबर 2025 मंगलवार को मनाया जाएगा
बिजयनगर 17 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) लायंस क्लब बिजयनगर व राजकीय आयुर्वेद औषधालय राजनगर बिजयनगर के संयुक्त तत्वाधान में 10 वा आयुर्वेद दिवस 23 सितंबर 2025 मंगलवार को मनाया जाएगा, जिसकी थीम “लोगो ओर ग्रह के लिए आयुर्वेद” Ayurved for peolpe and planet रखी गई है। जिसमें विशाल निः शुल्क आयुर्वेदिक जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें आने वाले रोगियों की विभिन्न बीमारियों से संबंधित 18 प्रकार की जॉच निशुल्क की जाएगी।
इन जॉच में शुगर, बी.पी., प्रेगनेंसी, हीमोग्लोबिन टेस्ट, डेंगू रैपिड टेस्ट ,मलेरिया रैपिड टेस्ट, एच आईवी रैपिड टेस्ट ,यूरिन स्ट्रिप टेस्ट ,सहित इत्यादि 18 प्रकार की कई जॉच निः शुल्क होगी । शिविर स्थल राजकीय आयुर्वेद औषधालय राजनगर बिजयनगर रेलवे फाटक के पास होगा समय प्रातः काल 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। शिविर में डॉक्टर विजय वैष्णव के के नेतृत में टीम द्वारा जॉच व परामर्श रोगियों को दिया जायेगा। आप सब साथी शिविर में अपना अमूल्य समय से समय निकाल कर शिविर में पधारे।