प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर किया सेवा कार्य

ब्यावर, 17 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज अखिल भारतीय चिकित्सालय (AKH) में फल एवं बिस्कुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विधायक शंकर सिंह रावत, प्रधान गणपत सिंह रावत, निवर्तमान सभापति नरेश कनोजिया, पार्षद गोपाल सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयकिशन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों व उनके परिजनों को फल व बिस्कुट वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।इस अवसर पर विधायक शंकर सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन जनसेवा और राष्ट्रहित के कार्यों को समर्पित है।
उन्होंने हमेशा गरीब, असहाय और वंचित वर्गों की सेवा को प्राथमिकता दी है। उनके जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग तक पहुँच बनाना और उनकी मदद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। हमें प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा लेकर समाजसेवा के कार्यों में निरंतर आगे आना चाहिए।”फल वितरण कार्यक्रम में कार्यकर्ता ईश्वर तवर, रवींद्र जॉय, बद्री सामरिया, मुरली तिलोकनी, राजकुमार रावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई ऊँचाइयों को छू रहा है और उनके मार्गदर्शन में समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित हो रहा है।