69 वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीमों को विधायक ने किया सम्मानित

बघेरा, 17 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत कणोज में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और प्रतिभागी छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में 26 टीमों और 19 वर्ष आयु वर्ग में 18 टीमों ने भाग लिया।
- 17 वर्ष वर्ग में देवलियाखुर्द ने अराई को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- 19 वर्ष वर्ग में तिलोनिया ने देवलियाखुर्द को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्राह्मणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, उपाध्यक्ष गिरधर सिंह, प्रधानाचार्य श्री रामदेव धोबी एवं संयोजक मुकेश कुमार जोशी मौजूद रहे।
विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने प्रथम विजेता टीम को ₹11,000 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को ₹5,000 की नगद राशि भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधायक ने कहा—
“खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का आधार भी है। बालिकाओं की खेलों में सक्रिय भागीदारी, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
पूरे आयोजन के दौरान छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला और मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।