23 October 2025

होटल के आगुन्तक रजिस्टर में ठहरने वालों का नियमानुसार इन्द्राज नहीं करने वाले होटल संचालक को पोक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

0
IMG-20250917-WA0033

नाबालिग को बिना आगुन्तक रजिस्टर मे इन्द्राज के होटल में रूकने के लिए उपलब्ध करवाया कमरा।

ब्यावर 17 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/तारानदीप सिंह) जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह IPS के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र शर्मा, आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ब्यावर राजेश कसाना आर.पी.एस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी मय टीम द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रकरण में होटल के आगुन्तक रजिस्टर में रूकने वालों का नियमानुसार इन्द्राज नहीं करने पर होटल संचालक को किया गिरफ्तार।

22.जुलाई.2025 को पुलिस थाना ब्यावर सिटी में एक नाबालिग को ब्यावर शहर की एक होटल में लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म करना का प्रकरण दर्ज हुआ जिसमें दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी को पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग को होटल के आगन्तुक रजिस्टर में नियमानुसार इन्द्राज नही कर के कमरा उपलब्ध करवा कर मुख्य आरोपी का सहयोग करने के आरोप में पुलिस टीम द्वारा होटल संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

आमजन से पुलिस की अपील शहर के समस्त होटल व कैफे संचालको से ब्यावर पुलिस की अपील है कि होटल में आने जाने वाले युवक-युवती का उम्र बाबत असल दस्तावेज चैक करके ही होटल में ठहरने की सुविधा उपलब्ध करावे एवं नाबालिग प्रतीत होने पर पुलिस को तुरन्त सुचित करे। ब्यावर पुलिस सदैव आपकी सेवामें तत्पर है बबन सिंह पुत्र हरीश सिंह, यादव उम्र 60 साल, निवासी 41 कॉलोनी न. 01 अन्धेरी देवरी पुलिस थाना मसुदा, हाल गढी थोरियान शिव मन्दिर के पास ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी को गिरफ्तार कियापुलिस टीम मे आशुतोष पाण्डे पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर देवेन्द्र सिंह हैड कानि दुर्गाराम पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page