श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव: विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई

बिजयनगर 17 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह)श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत श्री अग्रसेन मंडल द्वारा 16 सितंबर मंगलवार को श्री वैष्णव भवन विजयनगर में निम्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे बिस्किट डेकोरेशन वॉलीबॉल प्रतियोगिता यादाश्त प्रतियोगिता गुड टैलेंट शो विद कपल रैंप वॉक रस्साकशी खेलकूद कार्यक्रम रखे गए जिसमें बच्चों युवाओं एव महिलाओं और समाज के सभी सदस्यों ने भाग लिया ।
श्री अग्रसेंन मंडल अध्यक्ष विजय बिंदल उपाध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया की संस्कृतिक संध्या एवं गुड टैलेंट शो विद कपल रेप वॉक सांस्कृतिक विरासत और प्रतिभा का प्रदर्शन है समाज के श्री अग्रसेन शिक्षण निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवनारायण नागौरी ने बताया कि वॉलीबॉल जैसे खेलकूद से शारीरिक फिटनेस और टीमवर्क को बढ़ावा मिलता है बिस्किट डेकोरेशन प्रतियोगिता कराने पर समाज की महिला अध्यक्ष शिल्पी मित्तल का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता से रचनात्मकता ओर कौशल का प्रदर्शन होता है रस्साकसी प्रतियोगिता कराने पर नवयुवकमंडल के अध्यक्ष मनोज तायल का कहना है कि रस्साकसी प्रतियोगिता एक पारंपरिक और लोकप्रिय खेल है जो शारीरिक शक्ति टीम वर्क और सामान्य को बढ़ावा देता है इसी मौके पर समाज के संरक्षक मधु सदन कनोडिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की जयंती महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं समाज के बंधनो को मजबूत बनाती हैं और सोहादॅ को बढ़ावा देती है ।
जयंती 2025 महोत्सव समिति के सभी सदस्यों ने संयुक्त बयान मै भागीदारी की अपील करते हुए कहा की समाज के सभी वर्गों को अग्रसेन जयंती महोत्सव में भाग लेने और खेलकूद का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है खेलकूद के माध्यम से इसे प्राप्त करें सुचना मंत्री अशोक अग्रवाल ने कहा जयंती महोत्सव में श्री अग्रसेन मंडल नवयुवक मंडल महिला मंडल एवं जयंती मौहत्सव समिति सभी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों एंव सभी अग्रबन्धुओ की सक्रियता भी देखने को मिल रही है अग्रवाल ने कहा है की जयंती महोत्सव समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक है महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को आत्मसात कर समाज को प्रगति की ओर ले जाना हमारा लक्ष्य है हम समाज के सभी लोगों से अपील करते हैं कि इस मौहत्सव शामिल होकर उत्सव का आनंद ले ।
जयंती महोत्सव जयंती महोत्सव में यह भी उपस्थित रहे शिवनारायण नागौरी विनोद गोयल मधुसदन कानोडिया श्याम सुन्दर गर्ग राजेन्द्र प्रसाद गर्ग श्रवण कुमार नागोरी दामोदर प्रसाद तायल महावीर प्रसाद तायल ब्रजेश गर्ग दिनेश सिंहल प्रविन बसंल नवल किशोर गर्ग ओम प्रकाश नागोरी बालमुकन्द तायल अशोक गोयल रितेश नागोरी मुकेश तायल राजकुमार गुप्ता मनिष तायल राजेन्द्र तायल दिनेश सिंहल जुगल किशोर विजय जिन्दल तायल मनोज तायल अनिल गोयल अदित्य मानसिंहका एस एस अग्रवाल राजेश गुप्ता विश्वास गर्ग राकेश गर्ग रितेश सिंहल अनिल तायल विनोद मानसिंहका रमेश मितल सुधीर मितल विजय गुप्ता विनोद नागोरी सोनू तायल दिन दयाल गर्ग संजय सिहंल विश्वास गर्ग मनिष जिन्दल अर्पित गर्ग मनिष नागोरी सुभाष नागोरी रौनक तायल अंकित तायल यश गर्ग संस्कार मित्तल वेभव गर्ग अर्पित मित्तल गोपाल बिन्दल बंजरग तायल मनोज गर्ग अजय गर्ग कृष्णा तायल मनिष मंगल एवं समाज के सभी वरिष्ठ जन जयंती महोत्सव मे उपस्थित रहे उक्त जानकारी सूचना मंत्री अशोक अग्रवाल ने दी।