पालड़ी में संपन्न हुआ स्काउट का वार्षिक अधिवेशन, स्काउटिंग के महत्व पर जोर

आसींद 17 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ आसींद का वार्षिक अधिवेशन आज बुधवार को राउमावि पालड़ी आसींद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेणु वर्मा प्रधानाचार्या पालड़ी द्वारा की गई। मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुईं।
इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि श्री अर्जुन लाल बुनकर सीबीईओ आसींद थे तथा विशिष्ठ अतिथि डॉ तुलसीराम कुमावत प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्थानीय संघ आसींद, विनोद गारू सीओ स्काउट भीलवाड़ा, लोकेश शर्मा एसीबीईओ, पारस मल ओस्तवाल अध्यक्ष अणुव्रत समिति आसींद उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी आगंतुकों का स्वागत स्थानीय संघ और प्रधानाचार्या रेणु वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्काउट, गाइड, रोवर, रेजर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सीबीईओ बुनकर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि नई पीढ़ी को संस्कारित करने के लिए स्काउट, गाइड की गतिविधियां का विद्यालयों में अनिवार्यत संचालन पर जोर देने होगा। एसीबीईओ शर्मा ने अपने रोचक उद्बोधन में स्काउटिंग में अपने सीखे हुए अनुभवों को साझा करते हुए इसकी उपयोगिता के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर तुलसी राम कुमावत ने स्काउटिंग के बारे में बताया के यह हमे जीवन जीने की कला सिखाती है तथा हर सप्ताह में शनिवार को स्काउटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रेरित किया। सीओ स्काउट विनोद गारू ने जिला स्तर पर स्काउटिंग के क्षेत्र में स्थानीय संघ आसींद के शत प्रतिशत कोटा मनी जमा करने के साथ विशेष कार्य और उपलब्धि के लिए यहां की पूरी टीम की प्रशंसा की और सभी को श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी। स्काउट सचिव बोयता राम बलाई द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन और आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित सदस्यो द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया। कार्यक्रम का समापन पर स्काउट कार्यकारी सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
अंत में राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रधानाचार्यो सहित बड़ी संख्या में स्काउटर, गाइडर के साथ बालमुकुंद वैष्णव, कैलाश चंद्र शर्मा, बोयता राम बलाई, कूका काठात, शंभू दयाल सैनी, संजय खांडल, पोखर लाल गुर्जर, मुकेश कुमार सैनी, गोविंद वर्मा, मंजू शर्मा, कौशल गुर्जर, संध्या तंवर, सोनू कंवर सहित बड़ी संख्या में स्काउट के पदाधिकारी, उपस्थित रहे।