जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की मीटिंग आज, जिला प्रभारी आएंगे

बिजयनगर 17 सितंबर(केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) एआईसीसी के संगठन सर्जन अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राज्य मंत्री एम.डी. चोपदार के निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक विभाग की जिला स्तरीय मीटिंग गुरुवार को गहलोत आर्ट हाउस नया बाईपास मकराना जिला डीडवाना में होगी।कांग्रेस कार्यकर्ता अब्दुल अजीज गहलोत ने बताया कि प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के तहत गहलोत आर्ट हाउस डीडवाना में सुबह 10 बजे आयोजित इस जिला स्तरीय मीटिंग में विभाग के जिला प्रभारी नज्जू खान एवं सह प्रभारी निजाम शेख जयपुर की विशेष उपस्थिति रहेंगी।
पीसीसी के पूर्व प्रभारी पूर्व पदाधिकारी, पूर्व सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, समस्त जिला कार्यकारिणी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।