बघेरा चिकित्सालय टीम द्वारा मौसमी बिमारियों की रोकथाम के तहत की मच्छर रोधी गतिविधिया

बघेरा 16 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) बघेरा कस्बे में मंगलवार को मच्छर रोधी गतिविधियां की गई है। टीम बनाकर के चिकित्सा अधिकारी एंव प्रभारी डॉ. मुकेश मीणा के नेतृत्व में घर घर जाकर के मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु सभी 6 टीम बनाकर मच्छर रोधी गतिविधिया की गई है जिसमें आशा और एएनएम ने चिकित्सा प्रभारी डा. मुकेश मीणा की उपस्थिति में घर घर जाकर ठहरे हुए पानी में बीडीके ऑन एंव एन्टी लार्वा के लिये टेमीफोर्स डाला गया एंव मौसमी बीनारियों की रोकथाम हेतु ग्रामीणो को भी अवगत कराया गया एंव दिशा निर्देश दिये गयें और कस्बे में फोगिंग करने के लिए सरपंच साहब को भी अवगत करवा दिया गया है ।
टीम द्वारा बघेरा कस्बे के गली गली मोहल्ले में मोसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु सभी मेडिकल टीम को पाबंद किया। इस हेतु :-
1. चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मुकेश मीणा ने 6 मेडिकल टीम का गठन किया जिसमें आशा, एएनम, नर्सिंग ऑफिसर ने घर-घर जाकर सर्वे किया गया है।
2. जिसमें 150 पानी की टंकियों में टेमीफोर्स एवं पानी के टेंक में मीठा ऑइल डाल गया ।
3. 50 ठहरे हुये पानी के पात्र जिनको खाली कराया गया।
4. ठहरे हुये गन्दे पानी के 10 बडे क्षेत्र जिसमें जला हुआ ऑइल डाला गया।
5. ग्रामीण एवं सरपंच साहब को इस हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
6. पत्र के माध्यम से एवं मौखित रूप से ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच को फॉगिंग निर्देशित किया गया है।