22 October 2025
IMG-20250915-WA0044

केकड़ी। 15 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) NIELIT अजमेर, केकड़ीअजमेर/केकड़ी, 15 सितम्बर 2025 – नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) अजमेर, केकड़ी में आज इंजीनियर्स डे 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता को सम्मान देने के साथ-साथ डिप्लोमा, बीसीए, बीटेक, एमटेक और पीएचडी (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) के नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में संस्थान में शुरू किए गए नए शैक्षणिक कोर्सेस का भी शुभारंभ हुआ, जो तकनीकी शिक्षा और नवाचार को आगे बढ़ाने की NIELIT की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इस कार्यक्रम में डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डॉ. एल. श्याम सुंदर सिंह, डीन (एकेडमिक्स), वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य, समर्पित स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जो ज्ञान, रचनात्मकता और सीखने का प्रतीक है।

डॉ. गुप्ता ने महान इंजीनियर और भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की और छात्रों को नवाचार, शोध तथा तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने NIELIT की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए बताया कि संस्थान ने भारत का स्वदेशी कलर डॉपलर डायग्नोस्टिक सिस्टम विकसित किया है, जो अब उद्योगों में उपयोग हो रहा है। उन्होंने छात्रों से ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करने का आग्रह किया जो समाज के लिए उपयोगी हों, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस आधारित IoT एप्लिकेशन और 3D प्रिंटिंग।डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि NIELIT के छात्र और शोधकर्ता कृषि, रिन्यूएबल एनर्जी, स्मार्ट गवर्नेंस और डिजिटल साक्षरता जैसे क्षेत्रों में समाधान विकसित कर रहे हैं, जो विकसित भारत की परिकल्पना के साथ तालमेल बिठाते हैं।

छात्रों से कहा गया कि वे आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, और स्किल इंडिया जैसी राष्ट्रीय पहलों में सक्रिय रूप से भाग लें और न केवल इंजीनियर बल्कि समाज के जिम्मेदार नवप्रवर्तक बनें।सांस्कृतिक कार्यक्रम और छात्र प्रस्तुतियाँयह उत्सव छात्र-छात्राओं की प्रतिभा, रचनात्मकता और सहयोग का शानदार प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम में ये विशेष प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं –

संतोष ने खूबसूरत राजस्थानी लोकनृत्य ‘घूमर’ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

तनु ने जोशीली पंजाबी नृत्य प्रस्तुति से मंच में ऊर्जा भर दी।

सुनैनी का रोचक अभिनय और सुरेश का आधुनिक व शास्त्रीय नृत्य का फ्यूजन सबको भाया, जिसका समापन उनकी आत्मीय गायकी से हुआ।

प्रतीक ने सदाबहार क्लासिक गीत गाकर सबको अतीत की यादों में ले गया, इसके बाद कैंपस टीम ने शानदार समन्वित ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।दीप्ति और कशिश की ऊर्जा से भरी प्रस्तुतियाँ और टीम सिया की शानदार एक्ट ने सबका दिल जीत लिया।

कनिष्क और हिमांशी ने अपने आकर्षक और मजेदार होस्टिंग से कार्यक्रम को रोचक बनाए रखा।

हर्ष और अनुराग की दिल छू लेने वाली शायरी ने सबको भावुक कर दिया।

एक विचारोत्तेजक नाटक ने यह संदेश दिया कि ज्ञान की खोज किसी भौगोलिक सीमा में बंधी नहीं है और सीखना जीवनभर चलने वाली प्रक्रिया है।अकादमिक और व्यक्तिगत विकास के लिए मार्गदर्शन: फैकल्टी सदस्यों ने नए छात्रों को न केवल तकनीकी कौशल विकसित करने बल्कि रचनात्मकता, नेतृत्व, टीमवर्क और नैतिक जिम्मेदारी को भी महत्व देने की प्रेरणा दी। साथ ही यह बताया कि पढ़ाई को समाज की जरूरतों और उभरती तकनीकों के साथ कैसे जोड़ा जाए।नवाचार और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्धता: कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयोजन में सहयोग देने वाले छात्रों – जिज्ञासु, प्रतीक, शिवम, कनिष्क और सचिन – का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया। सभी ने मिलकर नवाचार, सहयोग और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया, जिससे छात्र आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें।जैसे-जैसे NIELIT अजमेर, केकड़ी एक नए शैक्षणिक चरण में प्रवेश कर रहा है, यह संस्थान ज्ञान, कौशल और मूल्यों से लैस भविष्य के इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे तकनीकी प्रगति और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page