आयकर रिटर्न भरने की अवधि बढ़ाने की मांग
बिजयनगर 15 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सी ए सेल के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश व्यास और ब्यावर जिला अध्यक्ष एस एन शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर आय कर विभाग से रिटर्न की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ा कर तीस सितंबर करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में आयकर पोर्टल लगातार तकनीकी समस्याओं से झुंझ रहा है। जिसके कारण लाखों कर दाताओं और कर पेशेवरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ही। मुख्य रूप से पोर्टल का धीमा चलना, बार बार हैंग होना, चालान का भुगतान करने के बाद भी चलान का जमा करने का चालान पोर्टल पर नहीं दिखने जैसी समस्या आ रही है। शर्मा ने बताया कि व्यवहारिक रूप से ऐसी स्थिति में आयकर रिटर्न की तारीख बढ़ा कर 30 सितंबर की जानी चाहिए।