राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में हिंदी विभाग एवं और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया

केकड़ी 15 सितम्बर ( केकड़ी पत्रिका) शहर के राजकीय महाविद्यालय में हिंदी विभाग एवं और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य चेतनलाल रेगर ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी केवल संवाद भाषा नहीं , अपितु हमारा स्वाभिमान एवं पहचान है। यह हमारे भावनाओं , संवेदनाओं और विचारों को प्रकट करती है। उन्होंने विदेशी भाषा के आवश्यक बताते हुए अपनी भाषा को नजरअंदाज न करने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी के सहायक आचार्य मनोज कुमार ढाका ने किया एवं उन्होंने हिंदी भाषा की संवैधानिक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदी हमारी राज भाषा है।

मुख्य वक्ता देवीलालजी जोशी ने हिंदी के विकास एवं वर्तमान स्वरूप को समझाया कि हिंदी मध्यकाल के खड़ी बोली का ही विकसित रूप है जिसमें मध्यकाल साहित्य का भी योगदान रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय में कविता वाचन , निबंध लेखन, एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः पिंकी चौधरी, दानिश अली , कृष्णा जांगिड़ एवं प्रियंजलि छिपा एवं कविता वाचन में प्राची गर्ग,तनुजा चौधरी तथा तन्नू सैनी विजेता रहे। क्विज प्रतियोगिता में मीरा सैनी ,अंशु चौधरी,बसंती कुमावत, सुमन जोधा ,सपना दरोगा की टीम विजेता रही। निर्णायक दल में सहायक आचार्य ज्योति मीना, अधिराज सिंह एवं माया पारीक रहे। विजित प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया। अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तनु बसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।