भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का सफल आयोजन
केकड़ी 15 सितम्बर ( केकड़ी पत्रिका) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा सोमवार, 15 सितंबर को प्रातः 11 बजे शहर के देवगांव गेट, ICICI बैंक के सामने स्थित अग्रवाल संस्था में शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने भारत माता एवं युवा पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। संयोजक महिला सहभागिता जरूर अंजू विजयसमारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के प्रांतीय पर्यवेक्षक देवराज सुरतानीय एवं क्षितिज ओझा मौजूद रहे। मंच पर समूह गान प्रभारी ममता विजय, संगीता विजय एवं संगठन मंत्री सुभाष भाल विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहे।

कार्यक्रम का संयोजन महिला सहभागिता प्रमुख अंजू विजय ने किया।प्रकल्प प्रभारी ममता विजय ने बताया कि प्रतियोगिता में केकड़ी शहर के कुल 6 विद्यालयों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह, अनुशासन और एकरूपता के साथ अपनी प्रस्तुतियां दीं। हर प्रस्तुति ने राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसे देख उपस्थित दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गदगद हो उठे।

निर्णायक मंडल में मशहूर भजन गायक ऋषभ मित्तल एवं राजेंद्र कलवार शामिल रहे। उनके निर्णय अनुसार हिंदी एवं संस्कृत वर्ग में प्रथम स्थान – पटेल आदर्श विद्या निकेतन एवं द्वितीय स्थान – मिश्रीलाल दुबे अकादमी का दल रहा।वही लोकगीत वर्ग में प्रथम स्थान – मिश्रीलाल दुबे अकादमी, द्वितीय स्थान – सेंट्रल अकादमी की टीम रही ।

इस अवसर पर संगीता विजय, ममता विजय, अंजू विजय, शांत महेश्वरी, राधा विजय, मोना टेलर, शकुंतला बियानी, आभा बेली, सुभाष जी भाल, महावीर प्रसाद पारीक, सर्वेश विजय, रामनिवास जैन, भगवान महेश्वरी, निहालचंद मेडतवाल, विनय टेलर सहित परिषद के अनेक सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन प्रभावी ढंग से सर्वेश विजय ने किया। यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों की प्रतिभा का मंच बनी बल्कि राष्ट्रीय एकता और भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण का जीवंत संदेश भी समाज के समक्ष प्रस्तुत किया।