प्रशासनिक अधिकारियों ने किया बैनर अनावरण रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0

आसींद 15 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका विजयपाल सिंह राठौड़) प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सोमवार को 17 सितंबर को आयोजित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के बैनर का विमोचन किया गया। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मेधा आनन्द IAS, उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह , पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सोलंकी, तहसीलदार साहब जयसिंह, एवं एसएचओ हंसपाल सिंह ने द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का अनावरण संपन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी मुदित हिंगड़ ने बताया कि आगामी 17 सितंबर 2025 को तेरापंथ भवन, आसींद में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वाधान में आयोजित होने वाले MBDD 2.0 में कैंप लगाने का सभी अधिकारियों ने पूर्ण समर्थन प्रदान किया। बैनर अनावरण के अवसर पर समाज सेवी निर्मल मेहता, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सुशील बणुट, उपाध्यक्ष मनीष दुग्गड, मंत्री गौरव कांठेड़ , किशोर मंडल प्रभारी ऋषि गोखरू एवं तेयुप आसींद के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रहे।