पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान मेला तथा विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन

केकड़ी 15 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी जिला अजमेर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान मेला तथा विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा,जिला विज्ञान मेला समन्वयक ब्रजराज शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य ऋतु पराशर द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वल के साथ किया गया अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीकी के महत्व को बताते हुए विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में जूनियर व सीनियर कैटेगरी में कुल 120 प्रतिभागी ने भाग लिया उसके बाद प्रदर्शनी का अवलोकन प्रधानाचार्य, आमंत्रित अतिथियों एवं निर्णायकगणों द्वारा किया गया जिसमें मॉडल जूनियर में प्रथम विजय सैनी, मॉडल सीनियर में आस्था कंवर राठौर व पायल चौधरी, विज्ञान एवं गणित क्विज जूनियर में सत्यनारायण प्रजापत तथा सीनियर में निदा कौसर ने स्थान प्राप्त किया ।
इसके बाद राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के प्रभारी शंकर लाल रेगर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर जी गुर्जर द्वारा किया गया साथ ही दशरथ सिंह शक्तावत रमेश जी डसानिया देवेंद्र धाधोंलिया राजकुमार सुवालका वेणु सेन रामरतन चौधरी दशरथ मीणा डॉक्टर गोपाल हंसराज मीणा हेमंत भगत उत्कर्ष महेंद्र सिंह सांवरा गुर्जर रेखा शर्मा हरिराम दरोगा सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।