स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया
बिजयनगर 15 सितंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर में 1 से 15 सितंबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य एक स्वच्छ और हरित भविष्य के निर्माण में योगदान देना था।
प्रमुख गतिविधियाँ:पौध वितरण
महाविद्यालय में उगाए गए पौधों को छात्रों में वितरित किया गया, जिससे वे अपने घरों में हरियाली बढ़ा सकें।- *वेस्ट टू वेल्थ नवाचार*: पेड़-पौधों के कचरे से मूल्यवान संसाधन बनाने के नवाचारों के बारे में छात्रों को सिखाया गया।-
स्वच्छता जागरूकता:
छात्रों को स्वच्छता के महत्व और एक स्वस्थ वातावरण के निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में प्रेरित किया गया।-
पर्यावरण संरक्षण:
स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से छात्रों को एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. दुर्गा मेवाड़ा ने स्वच्छता पखवाड़ा की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाते हैं।