लीकेज पाइपलाइन से बढ़ा खतरा : स्कूल के पास नाले पर मिट्टी और कीचड़ जमा, वाहनों की आवाजाही मुश्किल

Oplus_16908288
बघेरा 15 सितम्बर(केकड़ी पत्रिका) कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पानी की निकाशी के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा खोदे गए नाले को मिट्टी डाल कर सराहनीय प्रसाशान ने अपने कर्तव्य की इतिश्री जरूर करली लेकिन कह ” आसमान से गिरा खजूर पर अटका” वाली कहावत सटीक साबित हो रही है।
ज्ञात हो कि नाले पर मिट्टी जरूर डाल दी लेकिन लंबे समय से जलदाय विभाग की पाइपलाइन लीकेज होने के कारण परेशानी बनी हुई है। पाइपलाइन से लगातार पानी निकलने के कारण नाले के पास कीचड़ और गड्ढे बन गए हैं।
वाहनों को धक्का लगाकर निकालना पड़ रहा
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर अक्सर वाहन फंस जाते हैं। आसपास के लोग धक्का लगाकर या पत्थर रखकर किसी तरह वाहनों को निकालते हैं। सोमवार सुबह भी आदर्श विद्या मंदिर का एक मैजिक टेंपो दुर्घटना होते-होते बचा। कीचड़ में फंसे टेंपो को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया। इससे पहले भी कहीं दो पहिया और और चार पहिया वाहन चालक इसी प्रकार शिकार हो चुके हैं।
स्थायी समाधान की मांग
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय निवासियों को रोजाना खतरे का सामना करना पड़ रहा है।जिम्मेदारी कौन लेगा?ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर इस समस्या की जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि पाइपलाइन लीकेज को तुरंत ठीक कर स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और मुख्य मार्ग से जुड़ाव का मार्ग सुचारू रूप से चालू रह सके।