23 October 2025

लघु उद्योग भारती इकाई सिलोरा की मांग पर नेशनल हाईवे पुलिया तक क्षतिग्रस्त सिलोरा सड़क का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण कराएगा – लघु उद्योग भारती संरक्षक महेंद्र पाटनी

0
Oplus_16908288

Oplus_16908288

अराई 15 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) किशनगढ़ शहर सीमा क्षेत्र से ग्राम पंचायत मालियों की बाड़ी क्षेत्र की सबसे टूटी-फूटी क्षतिग्रस्त नॉन् पेचेबल राष्ट्रीय राजमार्ग पुलिया तक की सिलोरा सड़क का नवीनीकरण निर्माण कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण,अजमेर करेगा ।

लघु उद्योग भारती,सिलोरा इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र राजपुरोहित एवं भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने बताया कि वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के मध्य चल रही रस्साकशी का आखिरकार पटाक्षेप दस सितंबर को मिले प्राधिकरण के जवाब से तब हुआ जब एडीए के अध्यक्ष एवं अजमेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु के आदेशानुसार क्षतिग्रस्त सड़क के नवीनीकरण के कार्य के लिये एडीए,अजमेर द्वारा तकमीना तैयार किया जाकर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति लेते हुए निविदा आमंत्रित की प्रक्रिया पूरी कर वर्षा ऋतु के बाद कार्य करवाया जाना तय किया गया l

इससे पूर्व 21अगस्त, 2025 की जिला स्तरीय जनसुनवाई में सिलोरा इकाई की लघु उद्योग भारती द्वारा टूटी फूटी सिलोरा सड़क के नवीनीकरण कार्य को लेकर प्रस्तुत परिवाद पर पी. डब्ल्यू.डी. तथा अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क को एक दूसरे से संबंधित बताकर पुनर्निर्माण कार्य से पल्ला झाड़ रहे थे ।विदित है कि पूर्व में किशनगढ़ की नगर परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्र के चारों तरफ के मुख्य मार्गो की अन्य विभागों की लिंक सड़के बनाने की कार्य योजना में पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी के कार्यकाल के दौरान इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था, तत्पश्चात अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कुछ वर्षों बाद पेंच वर्क करवाये जाने के पश्चात मुख्य सड़क की सुध नहीं ली गई, जिसके चलते बरसों से क्षतिग्रस्त टूटी फूटी सड़क पर ज्यादा बरसात के कारण कीचड़ नुमा हुए भारी जल भराव से आवागमन में घोर परेशानी के चलते कई बार क्षेत्र के वाशिंदों द्वारा मुख्य मार्ग जाम किये जाने के कारण स्थानीय प्रशासन को भी भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ा था l

इसके अलावा भाजपा नेता प्रेमराज राठी,मालियों की बाड़ी के पंचायत प्रतिनिधि मिश्रीनाथ योगी तथा भाजपा के सिलोरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान व महामंत्री एडवोकेट मदन लाल जांगिड़ सहित विपिन काबरा ,जयराम मालाकार , मुकेश नायक व लक्ष्मण नायक आदि कई जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों से सड़क के नवीनीकरण पुनर्निर्माण हेतु कार्रवाई की मांग करते हुए क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी को अवगत कराये जाने पर उन्होंने भी विभाग के उच्च अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़क के नवीनीकरण के निर्देश दिए थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page