बिजयनगर : भक्ति भाव में सराबोर हुआ नाकोड़ा भैरव दरबार

बिजयनगर 15 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) विजयनगर स्थित नाकोड़ा भैरव मंदिर के दरबार सिटी में रविवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में श्री पार्श्व नाकोड़ा मित्र मंडल, श्री पार्श्व भैरव मित्र मंडल, श्री नाकोड़ा बटुक भैरव परिवार, श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव परिवार एवं श्री पार्श्व भैरव भक्त परिवार ब्यावर – पाँचों मंडलों ने मिलकर प्रभु से साक्षात दर्शन का सुख पाया।
भक्ति रस से सराबोर वातावरण में भजन कीर्तन गूंजे और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर प्रभु चरणों में लीन हो गए।विशेषता रही कि बिना साउंड सिस्टम और बिना म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के भी उपस्थित भक्तों ने अद्भुत उत्साह और उमंग के साथ दादा गुरुदेव भैरव देव की भक्ति का रसपान किया।ब्यावर से पहुँचीं दो बसों के सभी भक्तों का स्वागत विजयनगर नाकोड़ा भैरव ट्रस्ट मंडल की ओर से अशोक कुमार टिकल्या, महावीर कोठारी, जितेंद्र कुमार मुनोत, अरविंद लोढ़ा और अजय कुमार पोखरणा द्वारा किया गया।भक्ति कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु एक परिवार की तरह एकत्रित होकर “भक्ति ही शक्ति है” का संदेश देते नजर आए।अजय कुमार जैन ने जानकारी दी