लायंस क्लब व वात्सल्य स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

बिजयनगर 14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) लायंस क्लब बिजयनगर व वात्सल्य स्कूल बिजयनगर के संयुक्त तत्वाधान में सत्यनारायण जी अरोड़ा व अजय जी अरोड़ा की पुर्ण्य स्मृति में आज 14 सितम्बर 2025 रविवार को गुरु पन्ना टावर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 143 रक्तवीरों ने रक्तदान दिया । त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर द्वारा 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया व अरिहन्त ब्लड बैंक भीलवाड़ा द्वारा 73 यूनिट का रक्त संग्रह किया गया ।
शिविर का शुभारम्भ गुरु पन्ना टॉवर के मालिक संदीप सांखला, अध्यक्ष डॉ ए के विश्वास सहित अरोड़ा परिवार के सदस्यों ने भगवान श्री गणेश जी समक्ष व मेल्विन जॉन्स के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की ।लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने व वात्सल्य स्कूल के सभी स्टाफ और अभिभावक ने अपना पूरा योगदान दिया । क्लब अध्यक्ष डॉ ए के विश्वास, सचिव सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा एव स्कूल के संचालक विजय अरोड़ा, एडवोकेट नवीन कुमार सोनी, सुधीर गोयल, चिरंजी लाल नवाल, राधे गोपाल खंडेलवाल,राजेंद्र धनोपिया, विमल कोठारी, राजेश गट्टाणी , क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार बिंदल, डॉ एस एस अग्रवाल, जी एल यादव, बुद्धि प्रकाश पारीक, श्रवण नागौरी,उर्मिला धनोपिया, स्नेहा तोषनीवाल,दीपिका सोनी, अंजना गट्टाणी,अंशु गोयल, रेणु पराशर,सहित आदि कई क्लब पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे ।
क्लब से हेमन्त अग्रवाल- आभा अग्रवाल, अंकित लोढ़ा-शालिनी लोढ़ा, विजय अरोड़ा – स्वाति अरोड़ा, प्रीति – सुधीर शर्मा, नीलम – अजय शर्मा ने जोड़े से रक्तदान दिया । अन्य विश्वनाथ पाराशर ,राजकुमार लुणावत, राजेश तोषनीवाल, निर्मला शर्मा , संदेश राठी,सहित आदि कई ने रक्तदान दिया । अरोड़ा परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ रक्तदान दिया ।