सिख समाज ब्यावर की सेवा

बिजयनगर 14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह)वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह ।।सतगुरु की सेवा सफल है जे को करे चित लावे।।यह सिद्धांत गुरु नानक देव जी ने अपने अनुयायियों को दिया था कि हर जीव व इंसान के अंदर उस वाहेगुरु को देखेंगे तो वाहेगुरु के दर्शन हो सकते है अथार्थ वाहेगुरू जी की खुशियों को प्राप्त करने का मार्ग है, ऐसे में जब भी ब्यावर जिले में किसी भी तरह की भी परीक्षाएं आयोजित होती है तो बिना जाति,धर्म और बिना भेदभाव के उनके ठहरने खाने का,ठहरने की व्यवस्था समाज द्वारा निशुल्क की जाती है ताकि किसी भी पवित्र रूह के अंदर उन्हें वाहेगुरु के दर्शन हो जाए और उनका जीवन सफल हो जाए ऐसी भावना रखकर निस्वार्थ सेवा हमेशा विश्व सिख समाज करता आ रहा है आज भी इस कांस्टेबल परीक्षा में सभी सेवादारों ने तन मन धन से उनकी सेवा कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राम पंजाबी ब्यावर ने दी।