लायंस क्लब प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन बिंदल द्वारा प्रथम ज़ोन एडवाइजरी मीटिंग का सफल आयोजन

बिजयनगर 14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका तरनदीप सिंह) लायंस क्लब प्रांत 3233E-2, संभाग 2, क्षेत्र 3 की प्रथम ज़ोन एडवाइजरी मीटिंग क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमार बिंदल की अध्यक्षता में उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के सभी क्लबों के पदाधिकारी एवं प्रांतीय सभापति मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी क्लब पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
क्लब बिजयनगर पुरस्कृत
प्रस्तुत रिपोर्टों के आधार क्लब बिजयनगर को पुरस्कृत पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मार्गदर्शन देते हुए क्लबों के कार्यों की सराहना की और आगामी योजनाओं के लिए उपयोगी सुझाव दिए।साथ ही जुलाई और अगस्त माह में विशेष सेवा गतिविधि हेतु लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक एवं लायंस क्लब बिजयनगर को पुरस्कृत किया गया।
प्रश्नोत्तरी ने कार्यक्रम आयोजित
इस अवसर पर लायंस क्विज़ की प्रांतीय सभापति लायन निधि गुप्ता द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी ने कार्यक्रम को रोचक बना दिया। मेज़बान क्लब अध्यक्ष लायन असित कुमार बिश्वास ने सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन लायन राजेंद्र धनोपिया एवं लायन अमित लोढ़ा ने कुशलता पूर्वक किया।यह मीटिंग न केवल संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण थी, बल्कि सेवा गतिविधियों और आपसी समन्वय को भी बढ़ावा देने वाली रही।