22 October 2025

माहेश्वरी इंटरनेशनल विद्यालय में हिंदी दिवस पखवाड़ा में कई कार्यक्रम हुए आयोजित

0
IMG-20250914-WA0010

अराई/मदनगंज,किशनगढ़ 14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) स्थानीय माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल के उपाचार्य मुकेश शर्मा ने अवगत कराया कि हमारे विद्यालय में हिंदी -दिवस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे प्राथमिक कक्षाओं से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक कि प्रतियोगिताएं करवाई गई ।जिसमे हिंदी कविता वाचन,कहानी लेखन,वाद-विवाद प्रतियोगिताएं करवाई गई हिंदी कविता वाचन में एल.के.जी.कक्षा में भुविन प्रथम एवम युविका व अल्फेज द्वितीय स्थान पर रहे,कक्षा एच.के.जी. में मोहम्मद काशिफ प्रथम, प्रनिका सैनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया,कक्षा प्रथम में मौलिक सोनी प्रथम स्थान एवम कश्यप द्वितीय स्थान पर रहे ,कहानी लेखन में लक्षिता रावत प्रथम,पूर्विका कुमावत द्वितीय, मोनाक्षी पारीक तृतीय स्थान पर रही साथ ही कि चारवी व आर्यन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।

कक्षा चार एवम पाँच में यशस्वी शर्मा प्रथम,वंश वैष्णव द्वितीय एवम दिव्य तृतीय स्थान प्राप्त किया एवम निवांशि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । प्रतियोगिताओं का संचालन संगीता विलियम्सन एवम विनीता हेनरी ने किया ।कक्षा षष्ठम से आठवीं तक के बच्चो में वादविवाद प्रतियोगिता का विषय “क्या हिंदी के विकास में सोशल मीडिया सहायक है? ” रखा गया जिसमें निर्भय भंडारी प्रथम,हंसिका शर्मा द्वितीय, लखन काबरा तृतीय स्थान पर रहे, वही कक्षा नवी से बारहवीं कक्षा में टेरिफ वैश्विक व्यापार में बाधक या सहायकविषय पर बच्चो ने तर्को के तीर चलाकर वाह वाही लूटी इस प्रतियोगिता में महक रावत व द्विव्यांशी प्रथम एवम खुशहाली राजपुरोहित व तनुश्री चंपावत द्वितीय स्थान पर रहे ।

प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में होमेश्वर पारीक,नन्दकिशोर पारीक,चंचल कुमार शर्मा, दिनेश अग्रवाल रहे ,अपने उध्बोधन में होमेश्वर पारीक ने छात्र-छात्राओं को हिंदी भाषा के महत्व एवम इसके निरन्तर उपयोग करने पर जोर दिया , चंचल कुमार ने टैरिफ से उपजे हालात पर प्रकाश डाला,दिनेश अग्रवाल ने देश को प्रथम रखने एवम स्थानीय वस्तुओं की खरीदारी करने की अपील की ।

विद्यालय चेयरमैन ताराचंद माहेश्वरी ने मातृ भाषा-राष्ट्रीय भाषा के महत्व पर ध्यानाकर्षण किया ,प्राचार्य रामेश्वर लाल चौधरी ने विजेता छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर निरन्तर उन्नति के शिखर पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया साथ ही पधारे निर्णायक मंडल का आभार प्रकट किया ,कार्यक्रम का संचालन मान्या वर्मा, प्रत्युक्षा शर्मा, उपासना कुमारी, मानवी मालू ने किया । पधारे हुए निर्णायकों का स्वागत उपप्राचार्य मुकेश शर्मा एवम वरिष्ठ अध्यापिका सीमा दाधीच ने तिलक लगाकर एवम मुक्तक माला से किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page