नामदेव समाज का भव्य सामूहिक गोठ और सम्मान समारोह आज जयपुर में

जयपुर /बांदनवाड़ा 14 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी/छीपा समाज की ओर से नामदेव फाउंडेशन जयपुर 2025 के तत्वावधान में आज, रविवार को भव्य सामूहिक गोठ एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन रामेश्वरम गार्डन, वी.के.आई. रोड नं. 12, सीकर रोड, जयपुर में होगा।
सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाजजनों के लिए चिकित्सा परामर्श, कैरियर परामर्श और विदेश में शिक्षा-रोजगार व नागरिकता संबंधी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
सांय 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक नामदेव प्रसादी, युवक-युवति परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समाज के प्रतिभावान युवाओं और वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा।